विश्व हिंदी दिवस

Last updated on : January 12, 2026

भारतीय दूतावास में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा की वैश्विक महत्ता और सांस्कृतिक समृद्धि का उत्साहपूर्वक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय समुदाय, भारत के मित्रों, और हिंदी प्रेमियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम के दौरान हिंदी कविता , सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं संवादात्मक गतिविधियों के माध्यम से हिंदी को संस्कृति, साहित्य और आपसी जुड़ाव की सेतु भाषा के रूप में रेखांकित किया गया। इस आयोजन ने भारत–इथियोपिया के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और सुदृढ़ करने में भी योगदान दिया।